न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र की 10 हरियाणा बटालियन एनसीसी ने साइकिल अभियान की टीम का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट डीएस रावत ने पुष्प तथा स्मृति चिन्ह देकर टीम लीडर कर्नल सुरेश और उनकी टीम का सम्मान किया, जिसमे कुरुक्षेत्र व कैथल जिले के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। टीम लीडर कर्नल सुरेश ने बातचीत के दौरान बताया कि पर्यावरण संरक्षण करने के लिए 10 दिवसीय साइकिल अभियान का उद्घाटन गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 26 अप्रैल 2022 को किया था।
इस अभियान का आयोजन बीआरटीएफ ने कर्नल सुरेश के नेतृत्व में 7 ऑफिसर तथा 25 सदस्यों की टीम ने किया। उन्होंने बताया कि यह टीम 598 किलोमीटर का सफर तय करते हुए देहरादून, ऋषिकेश, सहारनपुर, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, पानीपत के रास्ते से होते हुए डीजीबीआर नई दिल्ली पहुंचेगी। इस अवसर पर साइकिल अभियान की टीम ने बटालियन प्रांगण में 10 पौधों का रोपण किया तथा एनसीसी कैडेट के साथ पारस्परिक विचार विमर्श करते हुए साइकिल अभियान से होने वाले लाभो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि साइकिल हमारे शरीर को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने में सहायक है तथा यह मांसपेशियों की मजबूती के लिए भी अच्छा है। उन्होंने बताया कि यह वजन घटाने का बेहतरीन उपाय है व तनाव से राहत दिलाने में भी मददगार है। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने जलपान ग्रहण किया।