न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी।स्थानीय दिनोद गेट स्थित अंचल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के प्रांगण में सोमवार को मेदांता गुरुग्राम और जियो गीता भिवानी के सहयोग से स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आशीर्वाद सानिध्य में एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सीनियर सर्जन कृष्ण कुमार थे। कैंप में मेदांता गुरुग्राम के हार्ट स्पेशलिस्ट वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के तनेजा ने अपने अनुभव का लाभ देते हुए मरीजों को हृदय जांच से संबंधी सलाह जांच की।
इस अवसर पर सीनियर हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. एस.के. तनेजा ने कहा कि आज भागदौड़ की जिंदगी में आमजन ने अपने सेहत से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। युवा पीढ़ी भी खाने के मामले में जंक फूड की तरह बढ़ गई है जिसके कारण स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि हार्ट से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी से तुरंत निपटने के लिए हमें पहले 1 घंटे में डिस्प्रिन टेबलेट अपने पास रखनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि हम जितना कम खाएंगे और ज्यादा चलेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा।
कैंप में मेदांता गुरुग्राम के मेडिसन चिकित्सक केशव खेड़ा ने मरीजों की जांच की और उन्हें निःशुल्क सलाह दी। कैंप टीम में संदीप, कलावती, प्रियंका आदि भी शामिल रहे। कैंप में अंचल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की तरफ से ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, इको व अन्य जांच निःशुल्क की गई। कैंप में डॉ. विनोद अंचल, डॉ. अनीता अंचल, डॉ. कविता, डॉ. संजय महात्रे, डॉ. अरूण जांगड़ा, डॉ. नवीन अंचल, डॉ. हिमांशु अंचल, डॉ. अंजना अंचल, डॉ. स्नेहा ने भी मरीजों को निःशुल्क जांच में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाई।
कैंप में 110 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन वह जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति उचित सलाह प्रदान की गई।इस अवसर पर डॉ. विनोद अंचल ने मेदांता गुरुग्राम से आए सभी चिकित्सकों वे उनके स्टाफ के साथ-साथ मेदांता के डॉक्टर त्रेहान का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मेदांता गुरुग्राम और जियो गीता के सहयोग से लगाए गए शिविर में स्वामी ज्ञानानंद जी का विशेष तौर पर आशीर्वाद रहा और भविष्य में भी ऐसे कैंप का आयोजन अस्पताल के प्रांगण में किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा भिवानी के प्रधान चन्द्रप्रकाश व सचिव विनोद विशेष रूप से उपस्थित रहे।अंचल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा आयोजित इस निःशुल्क कैंप में डॉ. विनोद अंचल द्वारा मेंदाता से आए डॉक्टर, टीम सदस्यों व मरीजों को श्रीमद्भागवतगीता स्मृति स्वरूप भेंट की गई। शिविर में आए मरीजों व मेंदाता से आए डॉक्टर व टीम ने डॉ. विनोद अंचल के इस कैंप को काफी सराहा गया।