माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में 9 दिवसीय श्रीराम कथा में की शिरकत
प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध- बिजली आपूर्ति में हुआ है सुधार
सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति के किये जा रहे है प्रयास
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने स्थानीय माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में 9 दिवसीय श्रीराम कथा के समापन अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्घ करने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते है। इन आयोजनों में व्यक्ति सभी प्रकार के छल कपट छोडक़र ईमानदारी से हनुमान के प्रति समर्पित होकर नेक भावना से कथा सुनते है तथा अपनी गलतियों को सुधारते है।इस अवसर पर कथा व्यास द्वारा रावण उद्घार एवं राम राज्यअभिषेक किया गया। इस अवसर पर हवन का आयोजन भी किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात कन्या पूजन व प्रवचन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में गद्दीनशीन साध्वी मानेश्वरी देवी महामंडलेश्वर स्वामी कपिलपुरी, जूना अखाडा से बाबा कमलपुरी, सांपला से महंत परमहंस स्वामी कालीदास महाराज, जनस्वास्थ्य संस्थान से महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. परमानंद महाराज, श्रीलालनाथ गद्दी से ब्रह्मïऋषि जी, बालकपुरी डेरे से महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी, महामंडलेश्वर महंत दिलबाग सिंह, महामंडलेश्वर स्वामी बाबा मूलासंत, राघवदेव महाराज, अबुतानंद संत महात्माओं ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया, रमेश भाटिया, तरूण सन्नी शर्मा, वीर सिंह हुड्डा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोयले की कमी नहीं है तथा सभी थर्मल प्लांटों में 10 से 12 दिन का कोयला उपलब्ध है। प्रदेश में वर्तमान में लगभग 8300 मेगावाट बिजली की मांग है तथा 7600 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। झाड़ली, पानीपत व यमुनानगर के थर्मल प्लांटों से शत-प्रतिशत बिजली उत्पादन हो रहा है। बिजली आपूर्ति में वांछित सुधारा किया जा रहा है। केंद्रीय बिजली मंत्री ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरुग्राम व पंचकुला को इन्वर्टर फ्री करने के लिए पर्यास किये जा रहे है। प्रदेश में लाइन लॉस को 31 प्रतिशत से घटाकर 13.46 प्रतिशत तक लाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे है।