न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़।दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ रही है और ऊपर से बिजली की किल्लत के कारण हर वर्ग गर्मी से त्रस्त है। हाल फिलहाल में बिजली के हालात कब तक सुधरेंगे,जनता इसका जवाब मांग रही है और सरकार जल्द बिजली कट की समस्या से निजात दिलाने के दावे कर रही है। इसी बीच भीषण गर्मी की वजह से हरियाणा के स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। चार मई से सूबे के स्कूलों का समय सुबह सात से दुपहर 12 बजे तक रहेगा। हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. महावीर के आदेशानुसार ज्यादा गर्मी होने के कारण सभी राजकीय व निजी स्कूलों का समय 4 मई 2022 से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। सभी स्कूलों में पहली कक्षा लेकर 12वीं कक्षा तक इस समय अवधि में ही कक्षाएं लगाई जाएंगी।