एनएसएस दिवस पर कुवि के अंग्रेजी विभाग की छात्रा जैसमीन, 2018-19 के राष्ट्रीय एनएसएस अवार्ड द्वारा सम्मानित
कुवि के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर डिजिटल प्रारूप में कार्यक्रम आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 24 सितंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर, भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा गुरूवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की छात्रा जैसमीन को वर्ष 2018-19 के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर कुछ चुनिंदा एनएसएस स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय, कॉलेज, उच्च शिक्षा संस्थानों में एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में प्रदान की गई सामाजिक सेवाओं के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इस मौके पर युवा मामले और खेल राज्य मंत्री श्री किरण रिजिजू, भारत सरकार, ने समाज के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहना की।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 51वें स्थापना दिवस पर गुरूवार को आॅनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. नीता खन्ना ने आॅनलाइन सभी काॅलेज एवं एनएसएस स्वयंसेवक को सम्बोधित किया। कुलपति ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक सशक्तिकरण व समरसता के अग्रदूत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी एनएसएस युवाओं द्वारा अधिक से अधिक मास्क बनाकर, वितरीत कर अद्भूत मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्र एवं समाज कल्याण के प्रति निरंतर प्रयासरत हैं।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना ने एनएसएस राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित विश्वविद्यालय की छात्रा जैसमीन को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए बडे़ गर्व की बात है। पुरस्कार न केवल जैसमीन की उपलब्धि है, बल्कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूरे एनएसएस विंग की भी है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के अन्य एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज की सेवा करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा कि जैसमीन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में कुलपति ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान अच्छे कार्य के लिए डाॅ. जीनत मदान, डाॅ. विजय चावला, डाॅ. मनोज कुमार एनएसएस प्रोग्राम आफिसर को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. भगवान सिंह चैधरी ने छात्रा जैसमीन को बधाई दी एवं उसके सफल भविष्य की कामना की।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम के कोर्डिनेटर डॉ. दिनेश सिंह राणा ने समस्त महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों व छात्रों के बधाई देते हुए कहा कि स्वयं से पहले आप का ध्येय वाक्य युवा शक्ति में नव उर्जा का संचार करता रहेगा। डाॅ. राणा ने छात्रा जैसमीन को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि छात्रा ने वृक्षारोपण से लेकर जल संरक्षण अभियान तक, स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ से लेकर महिला सशक्तीकरण, नशीली दवाओं की लत के खिलाफ लड़ाई से लेकर झुग्गी-झोपड़ी तक गोद लेने तक, यह सब काम किया है। एक एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में जैसमीन ने महिला सशक्तीकरण के कारण को बढ़ावा दिया और अग्रिम पंक्ति के राष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाई। वह विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
राष्ट्रीय एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित छात्रा जैसमीन ने अपने शब्दों में कहा कि एनएसएस में शामिल होना उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है। सबसे महत्वपूर्ण मूल्य जो एनएसएस ने उन्हें सिखाया वह समानताएं और मतभेदों का सम्मान करना था। एनएसएस न केवल आपको नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करता है, बल्कि सामाजिक मुद्दों के प्रति युवाओं को जागरूक करता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल वशिष्ठ ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले को बधाई दी और खुशी व्यक्त की कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विद्यार्थी को एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में सर्वोच्च सम्मान मिला है।
उन्होंने आगे कहा कि जैसमीन का स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के लिए उत्कृष्ट योगदान एनएसएस के सभी वर्तमान और भविष्य के एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए प्रोत्साहन का स्रोत होगा और उन्हें बड़े पैमाने पर एनएसएस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा। इस एनएसएस (यूटीडी) कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरजीत कुमार व डॉ. संगीता सैनी ने भी जैसमीन को पुरस्कार के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सुनील शर्मा, सुरेश कुमार व सुनील कुमार मौजूद रहे।