इंडस पब्लिक स्कूल, रोहतक में हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। अच्छी लिखावट हमेशा लेखक के सकारात्मक व्यक्तित्व को दर्शाती है और पाठक पर एक अमिट छाप छोड़ती है। लिखावट एक बुनियादी उपकरण है जो सीखने की प्रक्रिया की नींव रखता है। छात्रों के शुद्ध लेखन शैली को बढ़ाने के लिए, इंडस पब्लिक स्कूल, रोहतक में ग्रेड 3 से 10 के लिए एक सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
लेखन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- कक्षा चौथी से छात्रा निष्ठा, कक्षा पांचवीं से छात्रा पलक, कक्षा छठी से छात्रा परी और निकिता, कक्षा आठवीं से छात्र आर्यन मलिक, काव्या व मयंक, कक्षा नौवीं से सिमरन, प्रसिद्धी व मानवजीत कक्षा दसवीं से दिव्यांश, आस्था, व अक्षरा प्रथम स्थान पर रहे।विद्यालय के निदेशक प्राचार्य इंद्रनील गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों के रचनात्मक कार्य की सराहना की। विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. एकता सिंधु ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है अतः प्रत्येक विद्यार्थी को हिंदी के शुद्ध उच्चारण व शुद्ध लेख पर ध्यान देना चाहिए।