हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच व बोर्ड के चाफ इंजीनियर विजेंद्र सिंह ने किया गांव बिहोली का निरीक्षण
वाटर रिचार्ज बोरवेल बनाने व तालाब बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है तेज गति से
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती नदी के किनारे आदिबद्री से लेकर हरियाणा के अंतिम छोर पानी के संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत कई गांवों में तालाब बनाने के साथ वाटर रिचार्ज बोरवेल बनाए जा रहे है। सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच शनिवार को गांव बिहोली में अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, बोर्ड के चीफ इंजीनियर विजेंद्र सिंह, उप निदेशक मुनीष बब्बर सहित अन्य अधिकारियों ने गांव बिहोली में बनाए जा रहे तालाब व वाटर रिचार्ज बोरवेल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए।
उपाध्यक्ष ने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस विषय को जहन में रखेंगे की बरसातों से पहले इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए ताकि बरसाती पानी का संरक्षण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सरस्वती नदी के किनारे कई गांवों में फाइव पोंड सिस्टम योजना को शुरू किया गया है। इसके अलावा जगह जगह वाटर रिचार्ज बोरवेल लगाए जा रहे है। इस योजना से सरकार पानी की एक बूंद-बूंद बचाने व संरक्षित करने का प्रयास कर रही है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए आम नागरिकों के सहयोग की निहायत जरूरत रहेंगी। इस योजना पर सरकार की तरफ से अच्छा बजट भी खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की सामग्री पर विशेष फोकस रखना होगा और किसी भी स्तर पर कमी सहन नहीं की जाएगी।बाक्सअटल भूजल योजना पर सरकार का फोकसबोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि अटल भूजल योजना को लेकर सिंचाई एवं जल प्रबंधन विभाग की तरफ से कुरुक्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत पिहोवा, शाहबाद व लाडवा ब्लाकों के 189 गांवों में जल संरक्षण पर काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत 116 जल सुरक्षा योजना को अपलोड किया जा चुका है।