न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से संचालित श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में मदर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मां के सम्मान को समर्पित अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। नन्हे नन्हे बच्चों ने तेरी अंगुली पकड़ कर चला सामूहिक नृत्य से सभी का मनमोह लिया। मां की महत्ता विषय पर मार्मिक लघु नाटिका एवं कविता की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अध्यापिका प्रभजोत कौर विर्क ने सभी बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां का स्थान संसार में कोई नहीं ले सकता है। मां ही बच्चे की प्रथम गुरु होती है। इसलिए हमें मां के महत्व को समझते हुए उनका सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर मां विषय पर कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती सदन की छात्राओं ने किया। इस अवसर पर कविता, वंदना, मृदुला रावत, उज्ज्वला, अनुराग, ममता, रमा, मनीषा इत्यादि अध्यापिकाएं मौजूद रही।