बच्चों को माता-पिता का आदर करने के लिए प्रेरित किया गया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौक में मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा ने विद्यार्थियों को मातृ दिवस की महत्वता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मां का दर्जा संसार में सर्वोपरि है। मां ही बच्चे की प्रथम गुरु होती है। वह उन्हें जीवन की हर कठिन परिस्थितियों से सामना करने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कविता वाचन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, फोटो फ्रेम प्रतियोगिता तथा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कविता वाचन में नर्सरी से छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, फोटो फ्रेम प्रतियोगिता तथा गायन प्रतियोगिता में सातवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक विकास बंसल ने सभी विद्यार्थियों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी और सदैव माता-पिता का आदर करने के लिए प्रेरित किया। इन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करवाने में ज्योति जांगड़ा, दिव्या शर्मा, पूनम वालिया, कविता सैनी, मंजू शर्मा, शालू मित्तल की मुख्य रुप से सहभागिता रही।