सेक्टर 10 की पार्क के नवीनीकरण के लिए तैयार किया खाका, शहर के लोगों को पार्क में मिलेगी सुविधाएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नए बस अड्डे के पास सेक्टर 10 की पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस के लिए सरकार की तरफ से योजना तैयार कर ली गई है। इस परियोजना पर सरकार की तरफ से करीब 1 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के नए बस अड्डे के पास प्राइम लोकेशन पर सेक्टर 10 में पार्क बनी है। इस पार्क का रख-रखाव नहीं हो पा रहा था और इस पार्क में बरसाती पानी खड़ा होने के कारण इस पार्क की हालत काफी खराब हो चुकी है। इस पार्क का सौंदर्यीकरण करने के लिए काफी समय लोगों की तरफ से मांग की जा रही थी। इसलिए लोगों की मांग को पूरा करने तथा पार्क का सौंदर्यीकरण करने के लिए एक योजना तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि इस पार्क को सुंदर बनाने के लिए संबंधित विभाग की तरफ से योजना तैयार की गई है। यह योजना के तहत पार्क का लेवल ऊंचा किया जाएगा। इस पार्क में मिट्टी डालने के बाद लैंड स्केपिंग का कार्य किया जाएगा और पार्क में घास लगाने के साथ साथ बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ओपन जिम लगाने पर भी विचार किया जाएगा। उनका प्रयास है कि पार्क में बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे। इन तमाम पहलुओं को लेकर पार्क के सौंदर्यीकरण का खाका तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पार्क के सौंदर्यीकरण के बाद सभी लोग इस पार्क का फायदा उठा पाएंगें।
विधायक ने कहा कि सैक्टर 10 के आस पास के क्षेत्र में हरियाणा शहरी प्राधिकरण की तरफ से सडक़ों के निर्माण कार्य को भी किया जा रहा है। यहां पर तीन में से दो सडक़ों के कार्य को पूरा कर लिया गया है और तीसरी सडक़ जन स्वास्थ्य विभाग के आगे की सडक़ को भी जल्द बनाया जाएगा। इस सडक़ के लिए निर्माण सामग्री पहुंच चुकी है और कार्य भी शुरु हो जाएगा। इस सैक्टर के पार्क के सामने पिपली सडक़ का निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है। इस प्रकार यह सैक्टर सबसे अधिक व्यवसायिक सैक्टर के रुप में विकसति हो जाएगा।