146 लोगों के स्वास्थ्य का जांच कर दी निशुल्क दवाइयां
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। मदर्स डे के उपलक्ष में सर्व समाज कल्याण सेवा समिति व संत ईशर सिंह जनरल एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दर्रा खेड़ा स्थित पंचायती धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सामान्य चिकित्सा, सर्जरी, दांतों व फिजियोथेरेपी के मरीजों का चेकअप कर उन्हें निशुल्क दवाईयां दी गई। शिविर में रिटायर्ड डीएसपी जगदीश चंद्र सैनी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा समाजसेवी चंदगी राम, रघुबीर मलिक व ईशम सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
अतिथियों का शिविर में पधारने पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, संरक्षक नरेश सैनी, मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, कोषाध्यक्ष ऋषि पाल गोलन, जिला अध्यक्ष पुनीत सेतिया, उपाध्यक्ष टोनी रोहिल्ला, पूनम, गुरविंदर कौर, हरमीत कौर, ब्लॉक पिहोवा प्रधान जसबीर, सतीश व विकास ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि रामचंद्र सैनी ने समिति द्वारा किए गए इस कार्य की जमकर सराहना की। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनप्रीत सिंह, फिजीशियन डॉ विजय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सुशांत, फिजीशियन डॉक्टर सुखविंदर, पैरामेडिकल स्टाफ से सीमा, परमजीत, निशा, दीपा व गुरप्रीत ने 146 मरीजों का फ्री चैकअप, ईसीजी, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन इत्यादि टैस्ट व दवाईयां वितरित की।
डा. मनप्रीत सिंह ने संतुलित आहार लेने का आह्वान किया। कहा कि सभी को अपनी जीवनशैली में थोड़ा बदलाव करके अपनी इम्यूनिटि पावर को बढ़ाना चाहिए। दिनचर्या में योगा, प्राणायाम, व्यायाम को शामिल करें। तली हुई चीजों, फास्ट फूड, बाजार का खुला भोजन इत्यादि का सेवन न करे। दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित ने मरीजों को दांतों के रखरखाव व देखभाल से संबंधित टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि दांतों की बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। दांत दर्द होने पर पूरा शरीर दर्द से बेहाल हो जाता है। जरूरत पड़ने पर बॉडी चैकअप तो करवा लेते हैं लेकिन दांतों का चैकअप के बारे में कभी नहीं सोचते।