चयनित अभ्यर्थी दस्तावेजों से सम्बंधी जानकारी 3 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकेंगे
न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर, 25 सितंबर। पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यर्थी वांछित दस्तावेजों की स्वयं के द्वारा प्रमाणित दो प्रतियां दिनांक 3 अक्टूबर, 2020 तक निदेशालय में प्रस्तुत कर सकेंगे।
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ने बताया कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच हेतू अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में वांछित दस्तावेज संलग्न नहीं किये है।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि तक वांछित जानकारी आवश्यक रूप से प्रस्तुत करनी होगी यदि कोई अभ्यर्थी द्वारा जानकारी प्रस्तुत नहीं की जाती है तो अभ्यर्थी की पात्रता निरस्त की जा सकती हैं। चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वैबसाइट WWW. WCD. RAJASTHAN. GOV. IN पर उपलब्ध है।