मौके का जायजा लेकर कुंडू ने बुजुर्ग महिला को अपने निजी कोष से दी 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
भावुक हुई बुजुर्ग महिला विधायक बलराज कुंडू का सिर पुचकारते हुए बोली “भगवान तेरे जैसा बेटा हर माँ को दें”
न्यूज डेक्स संवाददाता
महम।जनसेवक मंच संयोजक एवं विधायक बलराज कुंडू आज महम हल्के के गांव भैणी भैरो पहुंचे और उस बुजुर्ग महिला से मिले जिसका मकान चंद रोज पहले हुई आगजनी की घटना में जलकर राख हो गया था। मौके का जायजा लेकर उन्होंने अपनी जेब से चेकबुक निकाली और वहीं खड़े-खड़े एक लाख रुपये का चेक काटकर बुजुर्ग महिला गुरबचन को सौंपते हुए कहा कि माताजी होनी को जो मंजूर था वह तो हो चुका लेकिन आप किसी बात की फिक्र मत करना क्योंकि पूरे गांव के साथ-साथ मैं खुद भी सुख-दुःख में हमेशा आपके साथ खड़ा है।
अचानक से विधायक को अपने घर आया देखकर और उनके द्वारा दी गयी मदद से बुजुर्ग महिला भावुक हो उठी और विधायक बलराज कुंडू का सिर पुचकारते हुए बोली “भगवान तेरे जैसा बेटा हर माँ को दें”।बता दें कि बुजुर्ग गुरुबचन अपने परिवार के साथ भैणी भैरो गांव में रहती हैं और तीन-चार दिन पहले बिजली की तारों में शार्ट सर्किट से रात के समय मकान में आग भड़क उठी थी जिसमें न केवल घर में रखा सारा अनाज बल्कि पशुओं का चारा समेत काफी समान जलकर राख हो गया था और कड़ियाँ जलकर छत भी गिर गयी थी। काफी छोटी जोत का किसान परिवार होने के चलते संकट से निकलने का कोई रास्ता भी नजर नहीं आ रहा था कि आज खुद विधायक ने मौके पर पहुंचकर इस परिवार को अपनी जेब से 1 लाख रुपये से मदद कर आर्थिक सहारा दिया जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की।