न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला नगर आयुक्त ने सोमवार को नगर परिषद थानेसर कार्यालय की हाजिरी रिपोर्ट ली। नगर आयुक्त ममता शर्मा ने सुबह करीब 9:10 पर हाजिरी रजिस्टर की फोटो कापी मांगी। जिसके बाद उन्हें यह उपलब्ध करवाई गई। हाजिरी रजिस्टर के अनुसार लगभग सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय पहुंच चुके थे। इस पर जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा ने कहा कि कार्यालय के कार्यों में किसी भी प्रकार लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिल रही है कि कुछ कर्मचारी खासकर बिलों को क्लीयर करवाने को लेकर सजग नहीं हैं, जिसके कारण बिल पास होने में संबंधित व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे अधिकारी या कर्मचारी पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा, जो इस प्रकार कार्य समय पर पूरा नहीं करते। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचे। वे खुद भी किसी समय कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सकती हैं। इस मौके पर नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला, सचिव अजीत अरोड़ा, एक्सईएन सुरेंद्र सिंह, एओ मनोज चहल, मुख्य सफाई निरीक्षक रूप रविंद्र बिश्नोई व नप अधिकारी केएल बठला आदि मौजूद थे।