न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र शीला नगर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मातृत्व दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए केंद्र के सदस्य जितेंद्र अरोड़ा ने बताया कि संगीत कला केंद्र में मातृत्व दिवस पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र के सभी विद्यार्थियों को 8 मई को स्वयं अपनी एक प्रस्तुति तैयार करके उसका वीडियो बना कर भेजना था। इसमें निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों का चयन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कत्थक की विद्यार्थी श्रेया, द्वितीय स्थान गिटार के छात्र अमित और तृतीय स्थान गायन और गिटार के छात्र प्रतीक एवं रक्षित गुप्ता का रहा। कार्यक्रम के आयोजक संगीत कला केंद्र की प्रिंसिपल अनु ललित ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को और निखारते हैं। प्रतियोगिता में स्थान लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगीत कला केंद्र मेंबर जितेंद्र अरोड़ा, कुलभूषण, अंजू, भावना नागपाल, क्लासिक शिक्षक संजना, गिटार शिक्षक राहुल, वोकल टीचर रंजना, वेस्टर्न डांस टीचर संदीप सोनी व निति अरोड़ा मौजूद रहे। सदस्य जितेंद्र अरोड़ा ने बताया कि एक से लेकर 10 जून तक संगीत कला केंद्र में समर कैंप लगाया जाएगा। कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है।