सीएम भगवंत मान ने इस घटना को पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास बताया,दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
न्यूज डेक्स पंजाब
मोहाली। पंजाब सूबे के इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट से अटैक की खबर है। पुलिस का मानना है कि हमले के लिए इस तरह के हथियार सामग्री का इस्तेमाल अफगानिस्तान में होता है। प्रथमदृष्टया इसे आतंकी हमला ही माना जा रहा है और जांच चल रही है। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि यह पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है,इस करतूत में जो भी शामिल है उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मोहाली के पुलिस अधीक्षक रविंदर पाल सिंह संधू ने कहा कि यह इंटेलिजेंस दफ्तर पर जो अटैक हुआ,यह माइनर ब्लास्ट है। किसी ने बाहर से इंटेलि्जेंस दफ्तर पर यह अटैक किया गया है। उनका कहना है कि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की कोई क्षति नही हुई है। यह रॉकेट टाइप फायर से किया गया धमाका प्रतीत होता है। यह अटैक आतंकी हमला है या इसके पीछे दहशत पैदा करने के मंसूबे हैं इस सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और केस दर्ज किया जा रहा है। इस अटैक के पीछे जो भी चेहरा होगा उसे बेनकाब किया जाएगा।