न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अदम्य साहस दिखाने के लिये उन सभी को श्रद्धाजंलि अर्पित की, जो 1857 के संग्राम का हिस्सा थे।प्रधानमंत्री ने अपने एकक ट्वीट में लिखा है कि 1857 में आज ही के दिन ऐतिहासिक प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आरंभ हुआ था, जिसने हमारे देशवासियों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया था तथा जिसने औपनिवेशिक शासन की चूलें हिला दी थीं। मैं अदम्य साहस दिखाने के लिये उन सभी को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं, जो 1857 के संग्राम का हिस्सा थे। उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा गाय और सूअर की चर्बी से तैयार कराए जा रहे कारतूस विद्रोह का कारण बने। एक माह पहले बंगाल में सैनिक मंगलपांडे द्वारा पहली गोली चलाए जाने के बाद यह बात चौतरफा फैल गई और उत्तर प्रदेश की मेरठ छावनी सहित आसपास क्षेत्रों में 10 मई को अंग्रेजों की हुकूमत से आजादी के लिए लड़ाई की शुरुआत हुई थी।