उच्च पुलिस अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई; डीजीपी को घटना की गहराई के साथ जांच करने के आदेश
कहा, किसी को भी राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के मोहाली स्थित हैडक्वार्टर में बीती रात हुए धमाके का तुरंत नोटिस लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी को पूरी घटना की गहराई के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं,ताकि इस घटना की तह तक पहुँचा जा सके। आज सुबह अपने सरकारी आवास पर पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों की उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी को भी राज्य के शांतमयी माहौल को बिगाड़ने की इजाज़त नहीं दी जायेगी और साथ ही कहा कि कुछ विरोधी ताकतें राज्यभर में गड़बड़ी पैदा करने के लिए लगातार यत्नशील हैं, जो अपने घिनौने मंसूबों में कभी भी कामयाब नहीं हो सकेंगी।
इस दौरान डीजीपी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ और संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ताकि पुलिस इस अप्रिय घटना की जड़ तक पहुँच सके। इस पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों के विरूद्ध जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अनुकरणीय दंड दिया जाएगा, ताकि ऐसे अन्य असामाजिक तत्व भविष्य में ऐसी घिनौनी घटनाओं को अंजाम न दे सकें। मीटिंग में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद, डीजीपी वीके भावरा, एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा आरएन ढोके और एडीजीपी इंटेलिजेंस एसएस श्रीवास्तव शामिल थे।