ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूल में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देश के विभिन्न राज्यों स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृत, योग एवं अध्यात्म के क्षेत्र में कार्य कर रही श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को शिक्षित करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जय राम कन्या महाविद्यालय के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से गांव कमोदा के सरकारी स्कूल में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बहुत सुंदर व सराहनीय प्रस्तुति दी। इस मौके पर नाटक को देखने के लिए गांव के सरपंच, पंच, स्कूल के अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा छात्राओं की भूरि भूरि सराहना की गई।
इस अवसर पर गांव के सरपंच एवं स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा महाविद्यालय के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. अनीता शर्मा के साथ डा. परमजीत, डा. संतोष कुमारी एवं बलबीर कुमार भी नाटक प्रस्तुति के समय मौजूद रहे। छात्राओं ने इस नुक्कड़ नाटक में बेटियों की शिक्षा, उचित खान-पान, रहन-सहन, समान शिक्षा, हरियाणा में बेटा बेटी के अनुपात इत्यादि विषयों पर ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि हम यदि लड़की को शिक्षित करेंगे तो वे एक नहीं बल्कि दो-दो परिवारों का उद्धार करेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि छात्राओं का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। आज हमारे महाविद्यालय की छात्राएं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूक कर रही हैं जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।