एसपीएसटीआई द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर व्याख्यान का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक दर्शन लाल बवेजा एवं अन्य शिक्षकों के साथ सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया (एसपीएसटीआई) के द्वारा व्याख्यान आयोजित किया गया। शिक्षक दर्शन लाल बवेजा ने बच्चों से कहा कि वह किताबों को अपना मित्र बनाएं। किताबों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश करें क्योंकि जब वह अच्छे रीडर होंगे, तभी वह अच्छे राइटर बन सकते हैं। तभी वह एक अच्छे वक्ता भी बन सकते हैं।
उन्होंने विज्ञान को विषय ना कहकर विज्ञान को एक विधि का नाम दिया और बताया कि विज्ञान जो है वास्तव में बड़ा ही आसान सब्जेक्ट है। अगर हम इसे समझ कर पढ़ें तो विज्ञान साथी भी है। इस अवसर पर स्कूल के प्राध्यापक जोकि भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के प्राध्यापक भी मौजूद रहे। उन्होंने भी सोसाइटी का धन्यवाद किया कि वह इस तरह की मोबाइल साइंस लैबोरेट्री को स्कूल में लेकर आएं। एसपीएसटीआई टीम ने बच्चों को विज्ञान विषय पर बहुत ही बढ़िया एवं उपयोगी जानकारी प्रयोगों के माध्यम से उपलब्ध करवाई।