केयू के मीडिया संस्थान में प्रिंट मीडिया इंडस्ट्री 4.0 पर प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय के फैकल्टी लांज में एक दिवसीय प्रिंट मीडिया इंडस्ट्री 4.0 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीन बंधु छोटु राम विश्वविद्यालय मुरथल के कुलपति प्रो राजेन्द्र कुमार अनायत ने अपनी प्रस्तुति द्वारा प्रिंट मीडिया उद्योग में प्रयोग होने वाले कई नई तकनीक और संशोधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग के क्षेत्र में कुशल कर्मियों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक मांग है। इसको देखते हुए सभी छात्रों को अपने आप को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए हर तरह से तैयार रखना होगा। अनायत ने बताया कि स्वरोजगार बहुत बडे विकल्प के रूप में आगे आ रहा है। छात्रों को स्व-उद्योग की तरफ आगे बढना चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए दूसरे वक्ता विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रो पवन शर्मा ने बताया कि छात्र अपने विषय में पूरी तरह से पारंगत होकर ही अपने आपको कुशल कर्मी बना सकते हैं। प्रो. शर्मा ने कहा कि आज का समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है और युवा को हर तकनीक की बारीकियों का अध्ययन करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो मंजुला चौधरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत जो पाठ्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं उसका मूल उद्देश्य छात्रों को ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक प्रशिक्षण देना रहेगा। जिससे वे छात्र हर चुनौती के लिए अपने आपको तैयार रखेंगे।
जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशिका प्रो. बिंदु शर्मा ने कहा कि हमारे जितने भी मीडिया पाठ्यक्रम हैं उन सब में जो भी नए सिलेबस तैयार किये जा रहे हैं उद्योगों में कार्यरत प्रोफेशनल के सुझाव पर ही तैयार किये गए हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक कंवरदीप शर्मा ने बताया कि ऐसे ऐसे कार्यक्रम संस्थान समय-समय पर करता रहा है जिससे कि छात्रों को आज के युग के तकनीक के बारे में लाभान्वित किया जाता है। इस अवसर पर प्रो. फकीर चंद, प्रो. भगवान सिंह चौधरी, डा. दिनेश, डॉ. मधु दीप सिंह, डॉ. एमके मोदगिल, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. अभिनव, डॉ. रोशन, रोमा, जितेन्द्र रोहिला, सचिन वर्मा, अमित जांगडा, राकेश कुमार सहित संस्थान के सभी छात्र मौजूद थे।