किसानों व मजूदरों के मसीहा थे ताऊ देवीलाल : सतबीर कादियान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 25 सितंबर। धर्मगनरी में पूर्व प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की जयंती के अवसर पर जननायक जनता पार्टी द्वारा केडीबी हॉल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा के पूर्व स्पीकर सतबीर कादियान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि सतबीर कादियान व अन्य जजपा नेताओं ने रक्तदाताओं को बैज लगाया व उन्हे प्रमाण पत्र भेंट किये। शिविर में 110 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इससे पूर्व देवीलाल चौंक पर पहुंचकर जजपा जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप मुलतानी, मायाराम चंद्रभानपुरा, प्रो. रणधीर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष जसविंद्र खैहरा, योगेश शर्मा, डा. संतोष दहिया सहित अन्य नेताओं ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व स्पीकर सतबीर कादियान ने कहा कि चौ. देवीलाल किसानों व मजदूरों के मसीहा थे।
उन्होने पूरी जिंदगी किसानोंं व मजदूरों के लिए संघर्ष किया। बडे जमीदार होने के बावजूद वे हमेशा किसानों के लिए जेल जाने के लिए तैयार रहते थे और कई बार जेल यात्राएं की। चौ. देवीलाल ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होने बुजुर्गों के हित के लिए उनकी 100 रूपए से पैंशन शुरु की थी जोकि आज 2250 रूपए तक पहुंच चुकी है। ऐसे महापुरुष बहुत कम ही धरती पर जन्म लेते हैं। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में आज पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यूं तो बडा कार्यक्रम आयोजित करना था लेकिन कोरोना की हिदायतों को देखते हुए जिला स्तर पर ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सतबीर कादियान ने किसान बिल पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश किसानों के हित में हैं। ऐसे में कांग्रेस किसानों को बरगलाने का कार्य कर रही है। किसानों को चाहिए कि किसान बिल का समर्थम करें क्योंकि बिलों का जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्होने बिल का पढा ही नही है। उन्होने कहा कि किसानों को कोई टोटा नहीं है अगर वे मंडी में अनाज बेचेंगें तो एमएसपी मिलेगा।
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला व युवा जिलाध्यक्ष जसविंद्र खैहरा ने कहा कि ताऊ देवीलाल की जयंती पर रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा। हालांकि कोरोना के चलते कम लोगों को ही बुलाया गया था लेकिन जिले भर से सैंकडों लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। इस मौके योगध्यान, सूबे सिंह त्यौड़ी, ज़िला पार्षद सुकरमपाल, होशियार सिंह, हरबख्श कठवा, जितेंद्र तखर, मांगेराम, अनवर खान, राजपाल, सतपाल कुरडी, धीरज नैन, हरविंदर संधु व अमित शर्मा सहित अन्य जजपा नेता व रक्तदाता मौजूद रहे।