सरकार वर्ष 2022-23 में प्रतिदिन 50 किलोमीटर की रिकॉर्ड गति से 18000 किलोमीटर करेगी तैयार-गडकरी
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम रिकॉर्ड गति से सड़क निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से देश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) नेटवर्क का विस्तार करने के लिए वर्ष 2022-23 में 50 किलोमीटर प्रति दिन की रिकॉर्ड गति से 18,000 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है।एक ट्वीट संदेश में नितिन गडकरी ने कहा कि कुल मिलाकर वर्ष 2025 तक 2 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित है। केंद्रीय मंत्री ने समयबद्ध और लक्ष्योन्मुखी मार्ग में विश्व स्तरीय सड़क अवसंरचना के निर्माण पर जोर दिया, क्योंकि सड़क अवसंरचना ही आत्मनिर्भर भारत की ‘आत्मा’ है।