न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रोहतक के अध्यक्ष नागेंद्र कादियान के पिता एवं कादियान खाप के प्रधान चौधरी केदार सिंह कादियान का वीरवार को निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार बेरी गांव में किया गया। अंतिम संस्कार में बेरी से विधायक रघुबीर सिंह कादियान, रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य विजेंद्र अहलावत, रोहतक बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट, झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र खत्री और विभिन्न गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
गौरतलब है कि चौधरी केदार सिंह कादियान वर्ष 1987 से 1991 तक बेरी नगर पालिका के अध्यक्ष रहे। उसके बाद भी लगातार 2 बार पार्षद रहे। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों में भी अलग-अलग पदों पर कार्य किया। बेरी के भीमेश्वरी देवी मंदिर के ट्रस्ट के सचिव और हरिद्वार स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र के ट्रस्टी भी थे। रोहतक में पशु पीडि़त संस्थान के ट्रस्टी के रूप में भी वे कार्य कर रहे थे। उनके बड़े बेटे नागेंद्र कादियान जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष हैं जबकि छोटे बेटे कल्याण सिंह फिजिकल एजुकेशन विभाग में कार्यरत हैं। केदार सिंह कादियान की तेरहवीं की रस्म 22 मई को बेरी में होगी जबकि 21 मई तक शोक सभा सेक्टर-3 स्थित मकान नंबर 1424 मंे होगी।