केयू के पंचवर्षीय विधि संस्थान के विद्यार्थियों ने मूट कोर्ट प्रतियोगिता में मारी बाजी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के विद्यार्थियों ने 6 व 7 मई को कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र असीम गर्ग को बेस्ट रिसर्चर का अवार्ड मिला। वहीं 9 व 10 अप्रैल को कमलाबेन गंभीरचंद शाह लॉ कॉलेज, मुम्बई द्वारा आयोजित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में संस्थान के तृतीय वर्ष के छात्र दिव्यांश व ताजविन्द्र की टीम ने भाग लिया था जिसमें उन्होंने प्रथम रनरअप का स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की टीम विभिन्न स्तर को पार कर व कई टीम को पछाड़कर यह स्थान प्राप्त कर पाई।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. राजपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यार्थियों में तर्क-वितर्क की कला को बढ़ाती हैं व विद्यार्थियों में बाले की कला और शोध कार्य विकसित करती है जो कि लॉ प्रोफेशन के लिए आवश्यक है। मूट कोर्ट कमेटी की कन्वीनर डॉ. कृष्णा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रशंसा और हौसला अफजाई की। इस मौके पर डॉ. संत लाल व डॉ. नीरज बातिश मौजूद रहे।