न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी यूथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा एक्साइज पॉलिसी के विरोध में डीसी को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि हरियाणा एक्साइज पॉलिसी के अनुसार अब बार मालिक कुछ फीस भरकर सुबह आठ बजे तक शराब के ठेके खोल सकेंगे। प्रदेश यूथ विंग के नेताओं ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार पहले तो बेरोजगारी में नंबर वन है, दूसरा महंगाई चरम पर है और अब हरियाणा सरकार प्रदेश को नशे का अड्डा बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे तक ठेके खोलने से सुबह स्कूल में जाते हुए बच्चों और मंदिर में जाती हुई महिलाओं का सामना अब शराबियों से होगा।और इससे प्रदेश में अव्यवस्था फैल जाएगी, हरियाणा आम आदमी पार्टी और यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा।
इस फैसले का कड़ा विरोध जताते हुए इसे वापस लेने की चेतावनी दी। यूथ विंग के नेताओं ने कहा कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया जाता तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर होगी और इसके साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। हरियाणा यूथ विंग के अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार की युवाओं को बेरोजगारों को शराब परोसने की यह नीति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक यह सरकार फैसला वापस नहीं ले लेती तब तक जिलेवार प्रदर्शन किए जाएंगे और यूथ विंग हरियाणा इस फैसले के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी। इस मौके पर युवा अध्यक्ष दुष्यंत रंगा, एडवोकेट विकास लाकड़ा, मध्य जोन महिला अध्यक्ष माला शर्मा, सनी खगनवाल, अमित चहल, मुकेश सेन, अमित खटक, पारस मल्होत्रा, राम प्रकाश, सतपाल बजाज, अशोक बंजारा, संदीप, सुषमा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।