न्यूज डेक्स हरियाणा
फरीदाबाद। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रीय नेत्रहीन संगठन हरियाणा द्वारा नेत्र बाधित बच्चों को शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वरोजगार, पुन स्थापना, खेलकूद क्रिकेट, आदि में पारंगत किया जा रहा है। यह समाजसेवा का बडा ही सराहनीय कार्य है।
राज्यपाल आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में राष्ट्रीय नेत्रहीन संगठन हरियाणा राज्य शाखा फरीदाबाद के तत्वाधान में आंखों के अस्पताल का उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा भी उपस्थित रही। उन्होंने दृष्टिबाधित छात्राओं को खाना बनाने, रसोई का रखरखाव करने के प्रशिक्षण सहित अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेत्रहीन संगठन फरीदाबाद में पिछले 43 वर्षों से दृष्टिबाधित लोगों की सेवा कर रहा है। शिक्षा, प्रशिक्षण, रोजगार उपलब्ध, सेवा रोजगार के साधन, शादी ब्याह, खेलकूद पुन स्थापना आदि की सेवाएं दे रहा है। अब अंधता निवारणता एवं नेत्र ज्योति सुरक्षा परियोजना का कार्य अब उसने अपने हाथ में लिया है। इसके लिए परिसर में आंखों का अस्पताल खोला गया है। जहां मोतियाबिंद ऑपरेशन करना, ओपीडी मात्र ₹10 में की जाएगी, स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के नेत्र जांच करना, जो किसी कारण से नेत्रहीन हो गए उनकी विजन सुधार पर अनुसंधान करना शामिल है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय नेत्रहीन संगठन फरीदाबाद में 1100000 रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।