न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में आज न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार यादव की देखरेख में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2865 मामले रखे गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में 1865 मामलों का निपटान करके 3 करोड़ 72 लाख 22 हजार 360 रुपए की राशि का सेटलमेंट करवाया गया।सीजेएम राजेश कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी से संबंधित 1143 मामले रखे गए और उनमें से 484 का निपटान किया गया। इन मामलों की सेटलमेंट राशि 31 लाख 62 हजार 105 रुपये रही। इसी प्रकार क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस के 126 केस रखे गए और उनमें से 110 का निपटान किया गया।
इन मामलों की सेटलमेंट राशि 6510 रुपये रही। इसी प्रकार से इलेक्ट्रिसिटी बिल से संबंधित 604 मामले रखे गए और सभी का निपटान कर दिया गया। इन मामलों की सेटलमेंट राशि एक करोड़ 80 लाख 26 हजार 557 रुपये रही। सीजेएम ने बताया कि एमएससीटी के 23 मामले रखे गए और सभी का निपटारा कर दिया गया। इन मामलों में सेटलमेंट राशि एक करोड़ 55 लाख 5 हजार रुपये रही। उपरोक्त श्रेणी के अलावा 193 अन्य प्रकार के मामले रखे गए और सभी 173 का निपटान किया गया। इन मामलों की सेटलमेंट राशि एक लाख 68 हजार रुपये रही। पानी बिल से संबंधित 251 मामले रखे गए और सभी का निपटान की कर दिया गया। इन मामलों में सेटलमेंट राशि 3 लाख 54 हजार 188 रुपये रही। राष्ट्रीय लोक अदालत में 6 बेंच बनाए गए इनमें से दो बेंच एडीजे, 3 मजिस्ट्रेट व एक महम की बेंच शामिल रही।