इंद्री में भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप का किसानों ने किया विरोध
कृषि अध्यादेशों के बारे में समझाने पहुंचे थे विधायक रामकुमार कश्यप
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल,26 सितंबर। केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जा रहे तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसान इतना भड़के कि भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप को अपनी गाड़ी छोड़ कर भीड़ से चुपचाप निकलने पर विवश होना पड़ा। गुस्साए प्रदर्शनकारियों के बीच से निकल कर विधायक अपने गनमैन के साथ सड़क तक गये और सड़क पहुंची सफेद रंग की दूसरी कार में बैठकर वहां से निकले। यहां गुस्साए किसानों ने रेस्ट हाऊस का मेन गेट बंद कर दिया,जिसे गनमैन ने खोला,लेकिन किसान गेट के सामने जमीन पर बैठ गये थे। इसके बाद विधायक को यहां से पैदल जाना पड़ा।
काबिलेगौर है कि जिला करनाल के इंद्री विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप का किसानों ने विरोध किया। शनिवार को विधायक कश्यप अपने विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जा रहे तीन कृषि अध्यादेशों के बारे में किसानों को समझाने के लिये आए थे। यहां अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जब विधायक रामकुमार कश्यप ने किसानों को हकीकत समझाने का प्रयास किया तो गुस्साये किसानों ने उनकी एक ना सुनी और उन्हें अपने ही इलाके में विरोध का सामना करना पड़ा।
उस समय हालात यहां तक पहुंच गये कि विधायक रामकुमार कश्यप को अपनी कार छोड़ कर मौके से पैदल ही निकलना पड़ा। इससे पहले विरोध करते समय एक किसान ने रामकुमार कश्यप से यह सवाल किया कि वह तो राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं,यदि राज्यसभा में एक भी सदस्य किसी बिल पर मतदान कराने की मांग करता है तो कानूनन मतदान कराया जाना चाहिये,लेकिन कश्यप जिस पार्टी के विधायक हैं उसके शासनकाल में राज्यसभा की इस मर्यादा को ताक रखकर मतदान नहीं कराया गया और बिल को राज्यसभा में जरबन पारित कर दिया गया।
कश्यप किसानों के इस सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये,जिसके बाद किसानों ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकाली और नारेबाजी शुरु कर दी। किसानों के गुस्से को देखते हुए विधायक रामकुमार कश्यप मौके की नजाकत को समझते हुए चुपचाप वहां से निकल गये।