न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बीते सोमवार नवीन जयहिंद प्रेसवार्ता करने कुरुक्षेत्र पहुंचे। जयहिंद ने बताया ब्राह्मण एक मर्द कौम है मुर्दा नही। यह धर्मयुद्ध की शुरुआत है जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर बना है उसी प्रकार रोहतक में भी भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा और रविवार 22 मई को रोहतक में उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाई जाएगी। उस जमीन पर स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल बनाये जाएंगे जिसमे सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा। साथ ही जयहिन्द ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ब्राह्मणों की जमीन पूरे सम्मान के साथ ब्राह्मणों के हवाले करें, अगर मुख्यमंत्री ऐसा नही करते है तो ब्राह्मण समाज अपने आप उस जमीन पर कब्जा लेगा। यह सरकार ब्राह्मणों को कमजोर व खीर खाने वाले न समझे अब सरकार के साथ महाभारत होगी। जयहिन्द ने बेरोजगारी को 37वीं बिरादरी बताते हुए कहा कि इसमें सभी 37 बिरादरियों को न्योता होगा। पूरे हरियाणा से एक हजार एक ब्राह्मण प्रतिनिधि वहां फरसा लेकर पहुंचेंगे व परशुराम जयंती रविवार 22 मई को हर बिरादरी से अपील है के 1 ईंट व 1 फरसा अपने साथ लेकर आएं।
जयहिन्द ने कहा वह जमीन पहरावर (ब्राह्मणों का गांव) की जमीन थी। जो कि गौड़ संस्था को स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बनाने के लिए दी गयी थी। लेकिन सरकार द्वारा उस जमीन पर कब्जा कर लिया गया। 13 साल हो चुके है जो कि ब्राह्मण समाज के लोग धक्के कहा रहे है लेकिन जमीन नही दे रही सरकार। इस मामले को लेकर कुछ फीस भी ब्राह्मण समाज सरकार को जमा करवा चुका है। और अब वह ब्राह्मणों की जमीन वापिस ब्राह्मणों के देने के लिके ब्राह्मणों से ही आठ करोड़ रुपए मांग रहे है। जयहिन्द ने कहा कि ब्राह्मणों को कमजोर समझने की गलती न करे सरकार, हम आठ करोड़ क्या आठ आने व 1 इंच भी जमीन सरकार को नही देंगे। अगर सरकार ने जमीन की तरफ आंख उठा कर भी देखा तो उसी जमीन में उल्टा लटकाकर गाड़ देंगे सरकार को।
शिक्षा मंत्री पचास हजार अध्यपको के खाली पदों पर भर्ती पूरी करें – जयहिन्द
नवीन जयहिन्द ने शिक्षा मंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि हमारे शिक्षा मंत्री दसवीं फैल है फिर भी मंत्री पद पर बैठे है परन्तु सरपंच के लिए 10वीं पास क्यों। अगर ऐसा है कि सरपंच के लिए 10वीं पास होनी चाहिए तो मंत्री बनने के लिए भी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करनी चाहिए। साथ ही शिक्षा मंत्री को अपने शैक्षणिक योग्यता के सेर्टिफिकेट सार्वजनिक करने चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि अबसे पहले मंत्री जी को पचास हजार अध्यपको के पद जो खाली है उन पर भर्ती करनी चाहिए। सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए जिसमें कब पेपर होगा , कब रिजल्ट आएगा, कब लिस्ट लगेगी आदि सभी उस कैलेंडर में होना चाहिए। पिछले 3 सालों से फौज की कोई भर्ती नही करा रही सरकार। हरियाणा के 5 लाख युवा भर्ती की तैयारी कर रहे है। पिछले 2 सालों से भर्तियाँ CET के नाम से रदद की जा रही है लेकिन अभी तक CET की कोई परीक्षा नही ली गयी। युवाओ को CET के नाम पर बहकाया जा रहा है व जिनकी परीक्षा ली गयी है उनका रिजल्ट नही निकल गया।
शादी के नाम पर बेरोजगारों का मजाक बनाना बन्द करे कृषि मंत्री – जयहिन्द
हालही में हरियाणा कृषिमंत्री जेपी दलाल ने एक बयान दिया है जिसमे वे कह रहे है कि प्रदेश के नौजवान युवा रोजगार के लिए सरकारी नौकरी की तरफ देखना बंद करदे और मंत्री जी कह रहे है कि मेरे पास युवाओ की सिफारिश आती है कि मंत्री जी उन्हें नौकरी लगवाए ताकि बच्चे 4 हजार रुपए में राजस्थान से शादी कर आए। इसी तरह का बयान इनसे पहले ओमप्रकाश धनखड़ दे चुके है जो कि भाजपा पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष है। अध्यक्ष जी ने उस समय कहा था की हमारी सरकार बनवा दो हरियाणा के सभी कुँवारे लड़को के लिए बिहार से लड़की लाकर शादी करवा देंगे। नवीन जयहिन्द ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं कृषि मंत्री को 4 हजार रुपए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के लिए व 4 हजार रुपए गृहमंत्री अनिल विज्ज के लिए देने को तैयार हूँ ताकि वे सबसे पहले इन कुँवारों की शादी करवाए, अगर इन पैसों में कुछ कमी रहती है तो मैं मुख्यमंत्री जी की शादी के लिए 4 लाख रुपए देने को तैयार हूँ पर शर्त यह है कि वे 5 लाख पद भर दें जोकि सरकारी नौकरियों में खाली पड़े है। जयहिन्द ने बताया की इनके ऐसे बयानों से लगता है कि ये कोई भी भर्ती पूरी नही करेंगे। इन्हें बेरोजगारों का मजाक बनाने के इलावा ओर कुछ काम नही है। इन्हें यह सब नही दिखता की लाखो बच्चे फ़ौज की तैयारी कर रहे है, प्रतिदिन सड़क पर उतर कर भर्ती की मांग कर रहे है। जयहिन्द ने कहा कि हम सरकार की ऐसी बयानबाजी बिल्कुल बर्दाश नही करेंगे।
नौजवानों को दूध नही दारू पिलाना चाहती है सरकार – जयहिन्द
जयहिन्द ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में शराब की कीमत घटाकर नौजवानो को बर्बाद करने का काम किया है। साथ ही जयहिन्द ने कहा दूध प्रदेश में महंगा हो रहा है और शराब सस्ती। जहां हरियाणा को पहले कहा जाता था कि देशो में देश हरियाणा जहां दूध दही का खाना लेकिन इस सरकार की वजह से यह दारू खिलाना पिलाना देशो में देश हरियाणा रह चुका है। नौजवानों को नशेड़ी बनाना चाहती है सरकार ताकि नौजवान अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर न उतरें, रोजगार के लिए आंदोलन न करें। जयहिन्द ने कहा युवाओ को सड़को पर उतर के अपने हको की लड़ाई लड़नी पड़ेगी नही तो यह सरकार सभी बेरोजगारों को परमानेंट घर पर बिठा देगी।
नवीन जयहिन्द ने बताया कि हरियाणा पुलिस में 25 हजार कर्मियों की जगह खाली है और जिसकी वजह से प्रशासन अपराध कम करने में नाकामयाब है क्योंकि पुलिस के पास खुद पूरा स्टाफ नही है। हरियाणा पुलिस के 50 हजार उम्मीदवार रिजल्ट के इन्जार में बैठे है। सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए जिसमें कब पेपर होगा , कब रिजल्ट आएगा, कब लिस्ट लगेगी आदि सभी उस कैलेंडर में होना चाहिए। पिछले 3 सालों से फौज की कोई भर्ती नही करा रही सरकार। हरियाणा के 5 लाख युवा भर्ती की तैयारी कर रहे है। पिछले 2 सालों से भर्तियाँ CET के नाम से रदद की जा रही है लेकिन अभी तक CET की कोई परीक्षा नही ली गयी। युवाओ को CET के नाम पर बहकाया जा रहा है व जिनकी परीक्षा ली गयी है उनका रिजल्ट नही निकल गया।
प्रदेश में इस सरकार की वजह से किसान से लेकर जवान सभी वर्ग के लोग बहुत परेशान है। हरियाणा के बेरोजगार युवा सरकार से बगावत करने को तैयार है क्योंकि बेरोजगारी की वजह से नौजवान क्राइम व नशे की ओर अग्रसर हो रहे है। बेरोजगारी ही एक ऐसा मुख्य कारण है जिसकी वजह से नौजवान युवा आत्महत्या कर रहे है। ये आत्महत्या नही सरकार व सिस्टम द्वारा की गई हत्याऐं है। जयहिन्द ने कहा युवाओ को आत्महत्या नही करनी है बल्कि सड़क पर उतर कर सरकार को मारना है।