गृह मंत्री अनिल विज ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया, अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाए
अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गृह मंत्री विज ने
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर मच्छौंडा से दर्जनों लोगों एवं युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। गृह मंत्री विज ने अपने आवास पर सभी को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में सभी को मान-सम्मान दिया जाता है और उनके पार्टी से जुड़ने से पार्टी को और ताकत मिलेगी। भाजपा में शामिल हुए युवाओं ने पार्टी गतिविधियों में सक्रिय तौर पर हिस्सा लेने और बेहतर कार्य करने का आश्वासन गृह मंत्री अनिल विज को दिया। मच्छौंडा से युवा प्रधान राहुल धीमान के नेतृत्व में सभी पार्टी में शामिल हुए। युवा प्रधान राहुल धीमान ने कहा कि अब तक गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत मच्छौंडा, शाहपुर एवं आसपास क्षेत्रों में विकास के ढेरों कार्य संभव हो सके हैं और आगे भी होंगे। क्षेत्र में कई विकास कार्य अब तक गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत हो चुके हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता बलिहार सिंह, गुरमेल सिंह फौजी, सुरेंद्र सिंह मच्छौंडा, लेखराज सैनी, अंग्रेज सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
इन लोगों ने भाजपा का दामन थामा
मच्छौंडा से युवा प्रधान राहुल धीमान के नेतृत्व में राजू, गुरप्रीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहित, प्रीति, गुरचरण सिंह, विशाल, साहिल, विक्की, मनीष, राकेश, बलजिंद्र, रिंकू, रौला, बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, बंटी, सतीश, पृथ्वी, बलवीर सिंह एवं अन्य लोगों ने भाजपा का दामन थामा।
जमीनी धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज ने
गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। छावनी गणेश विहार निवासी व्यक्ति ने गृह मंत्री को शिकायत देते हुए बताया कि वह पूर्व सैनिक है और उसके साथ कुछ लोगों ने जमीनी धोखाधड़ी की है। इस मामले में मंत्री विज ने अम्बाला एसपी को केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। शहर सेक्टर 10 निवासी महिला ने कुछ लोगों पर उसे व उसके परिवार को धमकी देने एवं अपशब्द कहने के आरोप लगाए। मामले में गृह मंत्री ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। तेली मंडी निवासी दंपत्ति ने चोरी मामले में कार्रवाई करने बारे, छावनी निवासी व्यक्ति ने एक कंपनी पर माल देने के नाम पर एक लाख की ठगी करने बारे एवं अन्य मामले सामने आए जिनपर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।