न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र26 सितंबर। ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम एवं इंडियन लॉ इन्स्टीट्यूट के तत्वधान में कानूनी शिक्षा व इसकी चुनौतियां विषय पर एक वैबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सूर्याकांत शर्मा मुख्य वक्ता रहे।ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के को-चेयरमैन विकास वर्मा व मनोज कुमार सिन्हा ने स्वागत किया। यह जानकारी ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के हरियाणा स्टेट के जनरल सेकेटरी एडवोकेट अंकित गुप्ता ने दी।
गुप्ता ने बताया कि जस्टिस सूर्याकान्त ने विषय पर गम्भीरता से प्रकाश डाला व कहा कि वकील एक सामाजिक इंजीनियर है,जस्टिस सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय दिलाने के लिए कानूनी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा कि आज तकनीकी शिक्षा का समय है इसलिए लॉ कॉलेजों में शिक्षा की आधुनिक तकनीक होनी चाहिए तथा मूट कोर्ट का प्रबंध होना चाहिए व नयी रिसर्च की सुविधा हो।
जस्टिस सूर्याकांत ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हुआ होगा तो अच्छे कानून के विद्यार्थी तैयार होंगे, जो एक अच्छे वकील व अच्छे जज साबित होंगे ।जस्टिस सूर्याकान्त ने उपरोक्त विषय पर उन्हें आमंत्रित करने पर ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के चेयरमैन विनोद कुमार गोयल तथा ऑर्गेनाइजिंग टीम का शुक्रिया अदा किया ।
इस दौरान ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के नैशनल कोर्डिनेटर सुवीर सिद्धू, सीनियर अधिवक्ता नाथी राम गुप्ता, हरियाणा प्रधान उदित महेंदीरत्ता, हरियाणा स्टेट के जनरल सेकेटरी अंकित गुप्ता, उपप्रधान अर्पणदीप नरुला, विधि विभाग से डॉ रमेश सिरोही, एडवोकेट राम कुमार, अमित भोरिया, राधे श्याम व भारत कॉलेज ऑफ़ लॉ से डॉ कृष्ण कुमार व कानून के विद्यार्थी मौजूद रहे।