न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर।। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले को निर्यात संवर्धन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब’ विकसित किए जाएंगे। रावत ने बताया कि जयपुर और जोधपुर जिले को प्रथम चरण में चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस दायरे में सभी जिलों को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य जिला स्तर के उद्योगों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना है ताकि छोटे उद्योगों को मदद मिल सके और वे स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध करवा सकें।
जिलों को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में जिला उद्योग एवं केन्द्र, जयपुर (शहर) में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई और शहर के लिए जेम्स एण्ड ज्वैलरी तथा जयपुर ग्रामीण के लिए ब्लू पॉटरी के विकास पर चर्चा की गई। बैठक में नितिन खण्डेवाल (उपनिदेशक) सीतापुरा द्वारा जैम्स बूर्स, स्पेशल नोटिफाइड जोन, डिस्ट्रिक्ट लॉजिस्टिक एवं ई-कॉर्नस के संबंध में सुझाव दिए गए । साथ ही अमित भार्गव (रीजनल ऑफिसर) EPCH सीतापुरा द्वारा ब्लू पॉटरी के विकास के लिये कॉमन फेसिलिटी सेन्टर, डिजाइन एवं रॉ रियल बैंक तथा के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मेलों में एक्सपोजर के लिए सुझाव दिए गए। बैठक में शिल्पी आर पुरोहित (महाप्रबंधक), जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जयपुर (शहर), सुभाष चन्द्र शर्मा (महाप्रबंधक), जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जयपुर (ग्रामीण), सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।