डा.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने आरापियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ-साथ उनकी संपति को भी अटैच करने की मुहिम शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि पुलिस द्वारा किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरापियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह के आरापियों की संपति को अटैच करवाने के लिए पुलिस ने नई मुहिम शुरू की है। नशीले पदार्थों के मामलों में संलिप्त आरोपी अनूप सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रावा, थाना शाहाबाद मारकंडा की संपति अटैच करवाई गई है। आरोपी अनूप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम व असला अधिनियम के करीब 5 मुकदमें थाना शाहाबाद में दर्ज हैं। आरोपी नशीले पदार्थों के धंधे में लगातार सक्रिय रहा है और अवैध नशे की तस्करी से आरोपी व उसके परिवार ने लाखों रुपये की अवैध संपति बनाई हुई है।
आरोपी के पास शाहाबाद में एक मकान ललिता पत्नी अनूप सिंह के नाम से (जिसकी कीमत लगभग 27 लाख 89 हजार रुपये व बैंक खाते में 12 लाख 10 हजार 235 रुपये की) संपति अवैध नशीले पदार्थों को बेचने से जुटाई हुई थी। आरोपी की करीब 40 लाख रुपये की अवैध संपति को अटैच करने बारे पुलिस द्वारा कैम्पिटेंट अथोर्रिटी व प्रशासनिक, एनडीपीएस एक्ट नई दिल्ली को लिखा गया था, जिसको 5 मई को कैम्पिटेंट अथोर्रिटी व प्रशासनिक, एनडीपीएस एक्ट नई दिल्ली ने आरोपी की अवैध सम्पति को अटैच करने के आदेश जारी किए है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त आरोपी अनूप सिंह से वर्ष 2010 में दो मामले में 727 किलो चूरापोस्त, वर्ष 2020 में 91 ग्राम अफीम व वर्ष 2021 में 26 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की थी।