विधायक सुभाष सुधा ने आनलाईन माध्यम से जुडक़र दिया अपना संदेश
सफल आयोजन के लिए सभी ने एकजुट होकर किया कार्य
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हुई सांसद खेल स्पर्धाएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धाओं से खिलाडिय़ों को एक नया अनोखा मंच मिला है। इस स्पर्धा से खिलाडिय़ों को उत्साह और प्रेरणा मिली है। इस स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए सभी ने एकजूट होकर कार्य किया है। विधायक सुभाष सुधा बुधवार को ग्ररुग्राम से आनलाइन माध्यम से जुडक़र द्रोणाचार्य स्टेडियम में चल रही सांसद खेल स्पर्धा समापन समारोह में अपना संदेश दे रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने प्रदेश की पहली सांसद खेल स्पर्धा में पहुंचने पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल, सांसद नायब सिंह सैनी, हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फौगाट, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं खेल आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर और भाजपा के सभी वरिष्ठï नेता, कार्यकर्ताओं का प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि स्पर्धा से बेशक शारीरिक तौर पर उपस्थित रहा, लेकिन मन-मस्तिष्क से इस स्पर्धा की प्रत्येक गतिविधियों से जुड़ा रहा। इस स्पर्धा की मैराथन में 5 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस प्रतियोगिता की ऐतिहासिक शुरुआत भी हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं अपने मुबारक हाथों से इस स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस स्पर्धा से ग्रामीण आंचल में छिपी प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिला और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉकों से 35 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया तथा एक अच्छी स्पर्धा देखने को मिली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण ही देश के सभी सांसदों की तरफ से इस स्पर्धा को शुरु किया गया है। इस स्पर्धा से युवा खिलाडिय़ों की प्रतिभा में निखार आएगा, खेल भावना पैदा होगी और युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में देश भर में संसदीय स्तर पर सांसद खेल स्पर्धाओं की रिवायत को शुरू करके सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से ग्रामीण आंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को खेलों का एक अनोखा मंच मिला और युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से छुटकारा मिलने के साथ-साथ एक नई दिशा भी मिलेगी। देश भर में सांसद खेल स्पर्धाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में खेल नीतियों के तहत खिलाडिय़ों में खासा उत्साह है। इस उत्साह के कारण खिलाडिय़ों ने सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इन स्पर्धाओं से युवा पीढ़ी को सही मार्ग मिल रहा है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों से रूबरू होने की प्रेरणा भी मिल रही है।