न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। एक ईंट शहीदों के नाम संस्था के पदाधिकारियों ने वीरवार को हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के संयोजक संजीव राणा, संजीव लखनपाल और परमजीत आदि पदाधिकरी उपस्थित थे। बता दें कि डा. मुकेश अग्रवाल ने हाल ही में सोसाइटी में महासचिव का पदभार संभाला था। इस अवसर पर संजीव राणा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी पिछले कई सालों से लोगों की सहायता के लिए अलग-अलग गतिविधियों में लगी हुई है और डा. अग्रवाल का भी इसमें अहम योगदान रहा है। अब वह सोसाइटी के महासचिव के रूप में इन गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे। राणा ने इस दौरान उन्हें एक ईंट शहीदों के नाम अभियान के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि वह किस तरह लोगों के सहयोग से शहीदों को समर्पित शहीद स्मारकों का निर्माण करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरहदों पर सैनिक हर विपरीत परिस्थिति को झेलते हुए देश की रक्षा करते हैं, इसलिए आम लोग देश में चैन से सो पाते हैं। देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सैनिक के लिए सरकार का ही दायित्व नहीं बनता बल्कि हर व्यक्ति को उसका सम्मान करना चाहिए। शहीद स्मारक सिर्फ स्मारक तक ही नहीं,बल्कि नौजवानों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बन रहे हैं, क्योंकि वहां स्मारक के साथ-साथ नौजवानों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी केंद्र बनाए जा रहे हैं। हरियाणा में दो स्मारकों का निर्माण करवाया गया जहां एक स्मारक में अखाड़ा व दूसरे स्मारक में पार्क बनाया गया। इसी तरह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ये भव्य शहीदी स्मारक बनाया गया है।
बता दें कि हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी आपदाओं व आपातकाल के समय राहत प्रदान करता है और संगठन कमजोर लोगों और समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल को बढ़ावा देता है। इसके इलावा कोरोना के समय भी सोसाइटी लोगों तक मदद पहुंचने के लिए काम करती रही। सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों तक खाने से लेकर हर संभव सहायता पहुंचाई।