छात्रों की सुविधा के लिए डिजीटलाईजेशन हमारी पहली प्राथमिकता: प्रो. सोमनाथ सचदेवा
कुवि का आटोमेशन की दिशा में एक और बड़ा कदम, छात्रों का इंतजार हुआ खत्म
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को आईयूएमएस पोर्टल पर यूजी एवं पीजी के प्राइवेट अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन दाखिले के एडमिशन मोड्यल का विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए डिजीटलाईजेशन विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है। अब यूजी एवं पीजी प्राइवेट कोर्स में ऑनलाइन दाखिले के लिए विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय को पूर्णतया डिजीटलाईज करने की दिशा में आईयूएमएस प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय में लागू किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का आटोमेशन की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, आईयूएमएस पोर्टल के तकनीकी अधिकारियों को बधाई दी।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आईयूएमएस पोर्टल द्वारा अब देश के किसी भी कोने में बैठे विद्यार्थी ऑनलाईन विश्वविद्यालय में प्राइवेट दाखिला ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को प्रदेश की डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए सभी तरह के एडमिशन, वित्तीय लेनदेन कैशलेस व डिजीटल बनाया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों व विश्वविद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए आईयूएमएस से सम्बन्धित अधिकारियों को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल मोड में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना है। उसी कार्यक्रम के तहत यूजी एवं पीजी के प्राइवेट अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन दाखिले की सुविधा आईयूएमएस पोर्टल द्वारा शुरू की गई है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में भी आटोमेशन से कामकाज की गति और अधिक तीव्र होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि यूजी अंतिम वर्ष में प्राइवेट बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, शास्त्री, विशारद व डीपीएड कोर्स में ऑनलाइन दाखिले के लिए छात्र 20 मई प्रातः 9 बजे से 31 मई 2022 सांय 5 बजे तक निर्धारित फीस के साथ https://iums.kuk.ac.in/login.htm पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 जून 2022 से 7 जून 2022 तक दाखिले के लिए विद्यार्थी रुपए 1000 विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यूजी प्राइवेट की बाकी बचे हुए कोर्स/पीजी कोर्स में ऑनलाइन दाखिले के लिए विद्यार्थी 1 जून से प्रातः 9 बजे से 20 जून 2022 सांय 5 बजे तक निर्धारित फीस के साथ आईयूएमएस पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक दाखिले के लिए विद्यार्थी 1000 रुपए विलम्ब शुल्क देना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन अकेडमिक अफेयर्स प्रो. मंजूला चौधरी, प्रो. अनिल वोहरा, कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. पवन शर्मा, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. राकेश, प्रो. इंचार्ज एडमिशन सेल प्रो. राजेन्द्र नाथ, डॉ. हुकम सिंह, महेन्द्र सिंह, राजीव कुमार व आईयूएमएस पोर्टल की तकनीकी टीम के सदस्य मौजूद थे।