अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है मीरी-पीरी अस्पताल : रघुजीत सिंह विर्क
अलग-अलग विभाग में 30 अनुभवी चिकित्सक हैं अस्पताल में
डा.प्रदीप गोयल /न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद (कुरुक्षेत्र)। एसजीपीसी अधीन चल रहे मीरी पीरी इंस्टीचयूट ऑफ मैडिकल साइंसिज एंड रिसर्च शाहाबाद मारकंडा ने एक ओर एनएबीएच से मान्यता के रूप में उपलबधी हासिल कर ली है। आत्याधुनिक सुविधाओं के चलते एनएबीएच ने मीरी पीरी को मान्यता दी है। बता दें कि नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर होस्पिटल एंड हेल्थ केयर (एनएबीएच) द्वारा देश के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है। इसी तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मीरी-पीरी अस्पताल शाहाबाद मारकंडा को एनएबीएच द्वारा मान्यता दी गई है। इस बात की पुष्टि करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने करते हुए बताया कि मीरी-पीरी अस्पताल इस बोर्ड की एंट्री लेवल पर था और अब यहां चल रहे १५ विभागों को एनएबीएच से मान्यता दी गई है।
इसके साथ ही मीरी-पीरी अस्पताल यह मान्यता हासिल करने वाले जिला कुरुक्षेत्र के सबसे बड़े अस्पतालों की श्रेणी में शुमार हो गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। अस्पताल में किफायती शुल्क पर डायलसिस, सिटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और आधुनिक मशीनों से लैस आईसीयू वार्ड भी स्थापित है। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आयुषमान कार्ड धारकों और हरियाणा सरकार के पैनल धारकों को भी अस्पताल में उपचार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। जल्द ही सीजीएचएस, ईसीएचएस और ईएसआई पैनल धारकों को भी यहां उपचार की सुविधा मिलेगी। विर्क के अनुसार अब तक अस्पताल से १४ लाख मरीजों ने उपचार करवाया है, जबकि १० हजार मरीजों का आप्रेशन भी किया गया है। यही नहीं , अब अस्पताल में ५०० मरीजों की प्रतिदिन ओपीडी है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मीरी-पीरी अस्पताल के कार्य को ओर भी सुचारु ढंग से चलाने के लिए एसजीपीसी उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग को उत्तरदायित्व दिया गया है। उनकी ड्यूटी एसजीपीसी के सब ऑफिस कुरुक्षेत्र में हैं और अब इसके साथ ही वे मीरी-पीरी अस्पताल के कार्य भी देखेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अस्पताल की इस उपलबधी के लिए हरियाणा की सिख संगत, एसजीपीसी मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, अस्पताल के सीईओ डा संदीप इंदर सिंह चीमा व अन्य स्टाफ को शुभकामनाएं दी हैं।
पिछले दिनों एसजीपीसी प्रधान ने किया था ऑकसीजन गैस प्लांट का उद्घाटन
मीरी पीरी इंस्टीचयूट ऑफ मैडिकल साइसिज एंड रिसर्च शाहाबाद मारकंडा अब अपने ऑकसीजन गैस प्लांट से लैस है। इसका उद्घाटन पिछले दिनों ही एसजीपीसी के प्रधान हरिजंदर सिंह धामी एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने किया था।