इस सूची में नहीं है अंबाला व थानेसर नगर परिषद का नाम,मई 2021 में समाप्त हो चुकी है नप थानेसर की कार्यावधि
सोमवार को हरियाणा निर्वाचन आयोग कर सकता है निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है,तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और पूरी चुनावी प्रक्रिया की घोषणा हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा सोमवार 23 मई को किए जाने की संभावना है। इधर प्रमुख सचिव हरियाणा सरकार शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से स्टेट इलेक्शन कमिशन हरियाणा निर्वाचन सदन को वर्ष 2022-23 के दौरान 50 नगर पालिकाओं के आम चुनाव कराने के विषय को लेकर वैधानिक परामर्श के लिए पत्र भेजा है। गौरतलब है कि सरकार को 50 नगर पालिकाओं (01 नगर निगम, 18 नगर परिषदों के अलावा 31पालिकाओं के आम चुनाव होने हैं। इनमें नगर निगम फरीदाबाद के अलावा गोहाना, होडल, पलवल, सोहना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका और भी, नरवाना, नगर तरौरी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पिहोवा, उचाना, महेंद्रगढ़, शाहाबाद, घरौंदा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, एलेनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, असलखा, फेरवा, फेरवा, असलखा , रानिया, ईस्माइलाबाद, सधौरा, कुंडली, सीवान, बधरा और बादली शामिल है। इस सूची में अंबाला छावनी और थानेसर नगर परिषद का नाम शामिल नहीं है और थानेसर नगर परिषद की कार्यावधि भी मई 2021 में समाप्त हो चुकी है।