22 मई को पहरावर में ऐलान- ए- जश्न या ऐलान- ए- जंग का होगा पूर्ण समर्थन
हलका के ककराना गांव ने नवीन जयहिंद को दिया समर्थन,हर घर से एक होगा परशुराम जयंती में शामिल
सरकार ब्राह्मणों की जमीन वापिस करे वरना हम फरसे के दम पर लेगे- नवीन जयहिंद
न्यूज डेक्स संवाददाता
कलानौर(रोहतक)। गांव पहरावर में ब्राह्मणों की जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे नवीन जयहिंद 22 मई को पहरावर में होने वाली परशुराम जयंती में भागीदारी निभाने के लिए न्यौता देने ककराना गांव पहुंचे तो यहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। यहां जयहिंद ने कहा कि पहरावर गांव की जमीन ब्राह्मणों की हैं ओर सरकार ने ब्राह्मणों की जमीन पर कब्जा कर लिया हैं क्योकि सरकार ब्राह्मणों को कमजोर मान रही हैं
जयहिंद ने बताया कि ब्राह्मण समाज जिंदादिल और जागरुक सामुदाय हैं, मुर्दा दिल नहीं | यह धर्म युद्ध की शुरुवात हैं और जिस तरह से अयोध्या में श्रीराम जी के भक्तों ने भगवान श्रीरामजी का मंदिर बनाया,अब उसी तरह रोहतक में भी भी भगवान परशुराम जी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है और रविवार 22 मई को रोहतक के पहरावर गांव में उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाई जाएगी और उस जमीन पर ही स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाए जाएंगे, इसमें सभी जाति बिरादरी के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और सभी का इलाज भी संभव होगा। उन्होंने चेतावनी की मुद्रा में स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी ऐसा नहीं करते हैं तो 22 मई को ऐलान ए जंग होगा और यदि जमीन दे देते हैं तो ऐलान जश्न मनेगा
नवीन जयहिंद ने कहा कि 22 मई को पूरा ककराना गांव पहरावर भगवान परशुराम का प्रतीक फरसा लेकर पहुंचे सरकार ने 13 साल से ब्राह्मणों की जमीन पर कब्जा कर रखा है अब ब्राह्मण जाग उठा हैं अब तक सभी सरकारों ने ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक समझा हैं लेकिन अब पहले की तरह खीर खाने वाले ब्राह्मण नही हैं अपना हक पाने के लिए ब्राह्मण समाज सक्रिय हो चुका हैं