जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा के पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्राध्यापिका दीप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक में छात्राओं ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर दीप्ति शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शपथ दिलवाई कि अपने घर में एक एक नीम का वृक्ष लगाएं तथा अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर शिखा ग्रोवर भी उपस्थित रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता हैं, हमारे जीवन का आधार है। हमें अपने जीवन काल में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने नुक्कड़ नाटक का महत्व बताते हुए कहा कि इस प्रकार की लघु नाटिका हमारे मानस पटल पर अधिक समय तक अंकित रहती हैं। स्कूल में ऐसे नुक्कड़ नाटक अधिक प्रभावशाली होते हैं क्योंकि आज के बच्चे व युवा पीढ़ी हमारे देश के कर्णधार हैं। हमारे देश का भार इनके कंधों पर है। उन्होंने इस आयोजन हेतु विभागाध्यक्ष दीप्ति शर्मा को भी शुभकामनाएं दी।