विधायक सुभाष सुधा ने अधिकारियों को दिए फील्ड में जाकर कार्य को चेक करने के आदेश
नाले व नालियों को साफ कराएं नगर परिषद थानेसर के अधिकारी
थानेसर के लोगों को 7 सालों में पूरे किए विकास कार्यो की तस्वीर नजर आएंगी 4 जून को
विधायक सुभाष सुधा ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों से की बैठक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि बरसातों के सीजन से पहले सभी विभागों के अधिकारी पानी निकासी के उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे। इस विषय को जहन मे रखकर सभी विभाग अपने स्तर पर तैयारियां पूरी करेंगे। इतना ही नहीं जहां पानी निकासी के लिए जो भी निर्माण कार्य जरूरी है वहां संबंधित विभाग कार्य को पूरा करने का काम करेंगा। विधायक सुभाष सुधा रविवार को वर्चुअल रूप से जुड़ कर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरविंद्र सिंह, नप सचिव अजित अरोड़ा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ साथ हुडा के अधिकारियों से बरसात के सीजन मे पानी निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों के बारे में फीडबैक ली है।
विधायक ने कहा कि बरसात के सीजन में पिछले साल लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए अधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों का समय रहते दौरा करेंगे और जो भी कमियां है उनको पूरा करने का प्रयास करेंगें। इस साल बरसात के सीजन में पानी निकासी को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। सभी प्रकार के प्रबंध समय रहते पूरे होने चाहिए। इस मामले में जो भी लापरवाही बरतेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि थानेसर हलका को राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से पिछले सात सालों में करवाए गए विकास कार्यो के बारे में आंकड़ों सहित जानकारी दी जाएगी। इस हलका में सरकार ने हजारों करोड़ रुपए की राशि खर्च करके लोगों को क्या सुविधाएं मुहैया करवाई है उनपर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। इन तमाम पहलुओं को लेकर 4 जून को मैक के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले अपने जन्म दिन को लोगों के साथ मनाने के लिए हवन यज्ञ में आहुति डालेंगें और फिर लोगों के साथ उनकी मन की बात को साझा करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। इस कार्यक्रम में सभी विभागों की तरफ से उपलब्धियों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। इस प्रदर्शनी में सही डाटा दिखाया जाएगा। विधायक ने कहा कि 4 जून को सुबह से लेकर दोपहर तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस कार्यक्रम के अनुसार थानेसर हलका की उपलब्धियों को गीतों के स्वरों में पिरोया जाएगा। इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में थानेसर हलका के हजारों लोग शिरकत करेंगे, इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाएगी। एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने कहा कि शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए उपायुक्त मुकुल कुमार के साथ मिलकर जायजा भी लिया जा चुका है और उनका प्रयास रहेगा कि इस साल पानी निकासी की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएंगी।