बेटी गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। शाहाबाद-साहा रोड पर रविवार दोपहर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक कार चालक ने पहले बाईक सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की चपेट के आने के बाद मोटरसाईकिल चालक, महिला और बेटी काफी दूर घसीटते चले गए। टक्कर लगने से मोटर साईकिल चालक, मां-बेटी गंभीर घायल हो गई।
सामाजिक संस्था हेल्पर्स की ऐंबूलेंस द्वारा तीनों घायलों को शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बाईक स्वार कोरियर ब्वाय व महिला को मृत घोषित कर दिया और बेटी की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मृतक मोटरसाईकिल सवार की पहचान विकास निवासी न्यू रेलवे कालोनी बराड़ा, जिला अंबाला और मृतक महिला की पहचान कुसुम निवासी गांव सरायसुखी, जिला कुरूक्षेत्र के रूप में हुई है। जबकि गंभीर घायल बेटी की पहचान निशिता गांव सरायसुखी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाईकिल सवार कोरियर ब्वाय शाहाबाद से साहा की तरफ जा रहा था और साहा की तरफ से आ रही कार ने बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार ने सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को भी अपनी चपेट में ले लिया।
राधा स्वामी सत्संग भवन में सत्संग सुनने आई थी मां-बेटी :
गंभीर हालत में बेटी निशित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में बताया कि वह अपनी मां के साथ शाहाबाद-साहा रोड पर स्थित सत्संग भवन में सत्संग सुनने के बाद गांव वापिस जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी, इसी बीच यह हादसा हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।