मैसी के 26वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह में सेवा ट्रस्ट यू.के.तथा डाबर इंडिया ने भी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिया सम्मान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के 26वें छात्रवृति वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतंद परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक तौर पर प्रोत्साहित करने के लिए अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड़ में छात्रवृत्तियां वितरित की गई, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर समारोह में विशेष तौर पर शिरकत करते हुए श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, रतन लाल बंसल, राजन जिन्दल, डा. आई. सी. मित्तल, कपूरचंद गर्ग, नरेश मित्तल, प्रवीण मित्तल व अश्विनी जैन इत्यादि ने छात्रवृतियां वितरित की। इस मौके पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने में सेवा ट्रस्ट यू.के.तथा डाबर इंडिया ने विशेष सहयोग किया।
मैसी के प्रधान विनय गुप्ता एवं महासचिव कपिल मित्तल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें राजेश सिंगला, अशोक गर्ग, मुनीश मित्तल, जंग बहादुर सिंगला, जवाहर गोयल, बी बी जिन्दल, बृज जिन्दल, विजय गर्ग, योगेश गर्ग, सुमित गर्ग तथा अजय गुप्ता इत्यादि ने सहयोग किया। सेवा ट्रस्ट यू.के. के नरेश मित्तल ने कहा कि मैसी की योजना समाज में वास्तव में सराहनीय है। इस योजना को पूरे देश में अपनाए जाने की आवश्यकता है। किसी को शिक्षित कर किया गया शिक्षा ऐसा धन है जो जीवन में हमेशा साथ रहता है जिसे कोई छीन नहीं सकता है। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल ही ऐसा समाज है जो सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
अग्रवाल समाज ने पिछड़े लोगों को सहयोग करने के साथ शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम किया है। उन्होंने अग्रवाल समाज के कार्यों की विस्तृत जानकरी भी दी। युवा समाजसेवी राजन जिंदल ने कहा कि मैसी की योजना वास्तव में बहुत ही सराहनीय है। इस योजना से पूरे प्रदेश में नाम रोशन हुआ है और अन्य जिलों में इस योजना का अनुसरण प्रारम्भ हो चुका है। मैसी द्वारा समाज के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के कार्य का समाज को शिक्षित कर मजबूत करने का बहुत बड़ा कार्य बताया और कहा कि विनय गुप्ता के नेतृत्व में मैसी की टीम पूरे राज्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी है। समाजसेवी रतन लाल बंसल ने कहा कि मैसी वैश्य अग्रवाल पंचायत के कार्यों में भी आगे बढ़कर सहयोग करती है।
मैसी की टीम बच्चों को शिक्षित करने के कार्य से पूरे समाज का नाम रोशन कर रही है। मैसी के मुख्य व्यवस्थापक राजेश सिंगला ने पिछले 12 वर्षों में मैसी की गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। डा. मोहित गुप्ता ने मंच संचालन किया। इस समारोह में मुरारी लाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, डा. रोहतास गुप्ता, डा. मोनिका दीक्षित गोयल, निशी गुप्ता, रेखा गर्ग, स्वाति गुप्ता, प्रोमिला गर्ग, विपिन गर्ग, विवेक शर्मा, पिंकी जैन, डा रिषि पाल गुप्ता, बी के गुप्ता, मिलाप गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, कुलवंत गर्ग, विनोद गर्ग, संजय गुप्ता, राज कुमार मित्तल, डा शशी मित्तल, विनोद अग्रवाल, सुधीर कंसल, अनीश गुप्ता, पवन मित्तल, दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनिल गर्ग, अश्विनी जिन्दल, राजेन्द्र अग्रवाल, गौरव मित्तल, रिंकल गुप्ता, विनोद पप्पू, अमित गर्ग, मुकेश मित्तल, रजनीश गुप्ता, राजेश बंसल, रमेश गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता व श्री कांत बंसल इत्यादि भी मौजूद रहे।