न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त धनपत सिंह ने आज पत्रकारवार्ता कर 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनावों शैड्यूल जारी कर बिगुल बजा दिया है। उन्होंने बताया कि 24 मई को चुनाव का नोटिस जारी होगा। इसके बाद 30 मई से 4 जून तक नामांकन कि प्रक्रिया चलेगी। 6 जून को स्क्रूटनी होगी और 7 जून को नाम वापिस लिए जा सकेंगे और उसी दिन इलेक्शन सिंबल दिए जाएंगे,जबकि उसी दिन उम्मीदवारो की सूची जारी की जाएगी। 7 जून को ही पॉलिंग स्टेशन की लिस्ट जारी की जाएगी। 19 जून को होगा मतदान 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। अगर आवश्यकता हुई तो 21 जून को रिपोल होगा और 22 जून को मतगणना होगी।
अंबाला और थानेसर नगर परिषद को छोड़ कर गोहाना,होडल, पलवल, सोहाना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौंद, फतेहबाद, भिवानी, तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पिहोवा,ईस्माईलाबाद,शाहाबाद, लाडवा, उचाना, महेंदगढ़, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालाखा, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, असंध, रानियां, सढौरा, कुंडली में परिषदों और पालिकाओं के चुनाव होंगे।