जयराम पब्लिक स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा स्नेह विजेता रही
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में 8वीं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 160 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता ने बताया कि जिला शतरंज एसोसिएशन ऑफ़ कुरुक्षेत्र के बैनर तले जयराम पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलग अलग आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अंडर 9 आयु वर्ग में स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा स्नेह ने प्रथम बार खेलते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुप्ता ने बताया कि श्री जयराम शिक्षण संस्थान में शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसी लिए समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। 8वीं शतरंज प्रतियोगिता में शतरंज एसोसिएशन के प्रधान कृपाल सिंह तंवर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। साथ ही विजय गागट ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। खेल विशेषज्ञ सूरजभान ने आश्वासन दिया कि स्कूलों की मांग पर फ्री शतरंज सिखाने के लिए शिविर भी आयोजित करेंगे। इस अवसर पर योगेश शर्मा, अनु, बबीता शर्मा एवं सुखबीर इत्यादि भी मौजूद रहे।