डा. जसविंद्र खैहरा के प्रयासों से सर्व सम्मति से बने को. ऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान व उपप्रधान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। को.ऑपरेटिव सोसायटी लुखी के प्रधान व उपप्रधान के पद के लिए जजपा नेता डा. जसविंद्र खैहरा के प्रयासों से सहमति बन गई। चुने गए 7 निदेशकों द्वारा फकीरचंद को प्रधान व मस्तान सिंह को उपप्रधान चुना गया है। निर्विरोध हुए इस चुनाव में डा. जसविंद्र खैहरा द्वारा स्थापित किए गए भाईचारे की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। चुनाव के दौरान शाखा प्रबंधक मस्तान सिंह, समिति प्रबंधक बलविंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सुनील कुमार व अजय यादव के अलावा निर्मल सिंह, शीश सिंह, नीतू रानी मौजूद रहे। डा. जसविंद्र खैहरा ने नवनिर्वाचित प्रधान फकीरचंद व उपप्रधान मस्तान सिंह सहित सभी निदेशकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्यों द्वारा गांव में भाईचारा कायम करने का कार्य किया गया है जोकि अति सराहनीय कार्य है।
निर्विरोध हुए चुनाव से आस पास के क्षेत्र में भी भाईचारे की मिशाल कायम हुई है। डा. खैहरा ने कहा कि उनका प्रयास है कि भाईचारे के साथ इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरा जोर लगा दिया जाए। अनेकों रूके हुए कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं। किसान भाईयों के लिए लुखी सैंटर शुरु कर दिा गया है। इससे लुखी व आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों का जहां समय बचा है वहीं मंडी तक फसल ले जाने का खर्च भी बचा है। इसके अलावा कई सड़के इस क्षेत्र में नई बनाई जा रही हैं जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिला है। इस मौके पर बलविंद्र कौर, हरजिंद्र कौर, पूर्व सरपंच सतीश राणा, बीबा राम, रमेश कुमार, बली राणा, नीरज शर्मा, सुशील शर्मा, हीरा सिंह, करनैल, मोहर सिंह, कश्मीर सिंह, विशाल कुमार, अनिल, दविंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।