न्यूज डेक्स संवाददाता
बाढड़ा। प्रदेश की गठबंधन सरकार ने अपने ढाई वर्ष के शासन में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भारीभरकम बजट स्वीकृत कर अनेक क्रांतिकारी फैसलें लिए हैं। बाढड़ा उपमंडल ने प्रदेश के जन्म से लेकर आज तक अच्छे बुरे दौर में मजबूती से देवीलाल परिवार का साथ दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में मुझे रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर इस क्षेत्र की जि मेवारी डिप्टी सीएम को सौंप दी है जिससे उपमंडल क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सौ करोड़ का बड़ा पैकेज स्वीकृत किया गया है। इससे यह क्षेत्र विकास योजनाओं में हर क्षेत्र में अव्वल स्थान पर होगा।
यह बात जजपा विधायक नैना चौटाला ने कस्बे में कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि जजपा के गठन के बाद लोकनिर्माण विभाग द्वारा उपमंडल भवन, विश्रामगृह, सामुदायिक पार्क, फायर ब्रिगेड कार्यालय समेत सभी विभागों के लिए लगभग सौ करोड़ की धनराशि से विकास की गंगा बहाने का काम किया जाएगा। जजपा ने कभी सत्तासीन होने की नहीं बल्कि आम आदमी के तरह अन्नदाताओं से आत्मिक लगाव बनाए रखा और जजपा ने पार्टी गठन के समय जनता से जिन पांच घोषणाओं का वायदा किया था उनमें से तीन को पूरा कर दिया तथा शेष को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कानूनों को वापस लेकर सराहनीय पहल की है जिससे किसान अब सरकार के साथ खड़ा हो गया है।
जजपा संगठन पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के बताए मार्ग पर चलकर किसान व नौजवान के हितों की रक्षा के लिए जुटा है। जजपा ने जिन जनभावनाओं को मानकर पार्टी की स्थापना की आज उनपर खरा उतरने के लिए सत्ता में रहना जरुरी है।डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने सबसे पहले महिला वर्ग को पंचायतीराज में पच्चास फिसदी आरक्षण का कानून बनवाया वहीं उसके बाद बेरोजगारी जैसी महामारी से पीछा छुटवाने के लिए प्रदेश के उद्योगों में प्रदेश के ही 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार आरक्षित कर साबित कर दिया कि पार्टी अपने एक एक चुनावी वायदे पर ारा उतरेगी।
पंजाब राजस्थान के सीएम केवल अखबारी ब्यानबाजी व भोलेभाले किसानों को भड़काने के लिए किसान हितैषी होने का दम भर रहे हैं जबकी सबको पता है कि पड़ौसी राज्यों के किसान अपनी सरसों, बाजरा, कपास बेचने के लिए हरियाणा की मंडियों में आते हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अब किसान के नाम पर झूठी दुकान चलाने वाले कांग्रेस नेताओं को करारा जवाब दिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने जिस दिन से सत्ता में भागीदारी की है किसान, कर्मचारी, व्यापारी, महिला वर्ग के विकास के उत्थान के लिए काम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।उनके अलावा जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, कर्मचारी सैल प्रदेश संयोजक संजीव मंदौला, मिडिया प्रभारी राजेन्द्र हूई, प्रदेश सहसचिव रामफल कादमा, सूबेदार जयवीर काकड़ौली, भूपसिंह मांढी, विजय गोपी, हरपाल हंसावास, धर्मवीर फौगाट, प्रदेश महासचिव ओमधारा, धनसिंह कारी, सुरज बैनीवाल, संदीप धारणी, नरेन्द्र हंसावास, ओमप्रकाश यादव, सुनील चांदवास, सतेन्द्र दातोली, कैलाश शर्मा पालड़ी, कृष्ण ठेकेदार, तेजवीर काकड़ौली, हरपाल सिंह, नवीन कारी, संजीव काकड़ौली इत्यादि मौजूद थे।