आर्यन/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 27 जुलाई। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) मुख्यालय कुरुक्षेत्र ने जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अभूतपूर्व योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री की अध्यक्षता में मंच के 12 सदस्यीय शिष्टमंडल ने सांसद नायब सैनी, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, एसडीएम अश्विनी मलिक और नगराधीश व डीआरओ चांदी राम को सम्मानित किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस संकट काल में तमाम खतरों के बावजूद प्रभावितों और आम जनता के हितों के लिए समर्पित व्यक्ति ही असली कोरोना योद्धा हैं। पवन आश्री ने कहा कि मुख्यमंत्री, सांसद व विधायक के निर्देशों की पालना करते हुए जहां डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया वही डीसी के निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एसडीएम अश्विनी मलिक व सीटीएम चांदी राम सहित तमाम कर्मचारी सराहनीय कार्य करते हुए कोरोना काल में जी-जान से जनता की सेवा के लिए जुटे रहे। सांसद नायब सैनी ने कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने व लोगों को घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि लोग सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करे। अनावश्यक नहीं घूमे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि वैसे तो जिला में कोरोना के केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है लेकिन जिले में कोरोना केस अन्य जिलों से बहुत कम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जरूरी कार्र्या के लिए ही घर से बाहर निकले और जब भी घर से बाहर निकले मुंह पर मास्क अवश्य लगाए। शिष्टमंडल में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के मुख्य संरक्षक विनोद जिंदल, राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव बंसल, सचिव राकेश नरूला, प्रचार सचिव विनोद शर्मा, जिला महासचिव डा. राजेश वधवा, विनोद अरोड़ा, सुखबीर सैनी, देसराज भटनागर, तरूण वधवा व केवल कृष्ण मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि बढ़ते कोराना के कारण मंच से जुड़े बहुत कम पत्रकारों को नियंत्रण दिया गया था। पवन आश्री ने कहा कि कोरोना योद्धा वैश्विक महामारी कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए फ्रंट लाइन पर डटे रहे और हर चरण के लॉकडाउन को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। कोरोना योद्धाओं ने लॉकडाउन के दौरान न केवल लोगों को घरों में सुरक्षित रहने का आह्वान किया बल्कि कोरोना के प्रति भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के मुख्य संरक्षक विनोद जिंदल व राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा ने आमजन से फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क पहनने तथा साबुन और सेनिटाइजर का उपयोग बार-बार करने की अपील की जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।