डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। गुरूवार को सांसद नायब सैनी व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने नगरपालिका प्रधान पद के उम्मीदवार तिलकराज अग्रवाल के साथ जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की। सांसद व पूर्व मंत्री कार्यकर्ताओं सहित देवी मंदिर मार्किट, पुरानी सब्जी मंडी रोड़ से मेन बाजार सहित अन्य बाजारों में दुकानदारों से मिले। सांसद नायब सैनी ने कहा कि भाजपा के नपा अध्यक्ष बनने से नगर में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। नगरपालिका चुनाव का आगाज करने पहुंचे पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने यह बात साफ़ कर कर दी कि शाहाबाद में भाजपा-जजपा का कोई गठबंधन नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है, प्रदेश में चाहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री भाईचारा निभा रहे हो, मगर शाहाबाद में जजपा विधायक ने बिना सलाह मशवरे के जजपा प्रत्याशी का एलान करके यह साफ़ कर दिया है कि शाहाबाद में भाजपा-जजपा का कोई गठबंधन नहीं है। इसलिए शाहाबाद से भाजपा और जजपा अपने-अपने प्रत्याशी का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है और प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार है, इसलिए शाहाबाद में नगरपालिका प्रधान के लिए भाजपा प्रत्याशी तिलकराज अग्रवाल और भाजपा से वार्ड 13 पार्षद पद की उम्मीदवार सविता छाबड़ा को अपना समर्थन देकर शाहाबाद और अपने वार्ड के विकास के लिए आगे बढ़े।
जम कर चले शब्दों के बाण :जनसभा में सम्बोधन हेतु सबसे ज्यादा समय मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने ही लिया। उन्होंने कहा कि विधायक रामकरण के कार्यकाल को 3 साल पूरे हो चुके है और वे आज तक लाडवा रोड चौंक पर बरसाती पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे है। उन्होने जनसभा में ताली ठोंक कर यह बात कही कि अगर विधायक अपने 5 साल के कार्यकाल में सिर्फ लाडवा रोड चौंक वाली समस्या से ही निपट ले, तो मैं उन्हें मान जाऊंगा। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ से लेकर मारकंडा तक की नेशनल हाईवे सड़क चाइना की दीवार है और इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही ईलाज है, पानीपत की ही तरह शाहाबाद में भी एविलेटर पुल का निर्माण है और इसे पूरा करवा कर मैं शाहाबाद के लोगो के सुपुर्द करूंगा।
विधायक की अगर चलती है, तो क्यों नहीं हो रहे यह काम :बेदी ने कहा कि विधायक रामकरण आज से पहले हमेशा यही बात बोलते है कि मेरी चलती नहीं, इसलिए काम नहीं हो रहे। मगर अब पिछले दिनों रेस्ट हाउस में रामकरण मीडिया के सामने बोले कि अब मेरी चलती है। बेदी ने कहा कि अगर अब उनकी चलती है, तो शाहाबाद में सरकारी अस्पताल में डाक्टर क्यों नहीं है, तहसील में तहसीलदार क्यों नहीं है, नगरपालिका में जेई क्यों नहीं है, हुडा चौंकी में चौंकी इंचार्ज क्यों नहीं हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मुलखराज गुम्बर, राज सतीजा, राजेश चावला, सुरेंद्र कश्यप माजरी, राकेश गर्ग, कमित सचदेवा, ईशा सचदेवा, अभिषेक छाबड़ा, अरूण कंसल, कर्णराज तूर, यशपाल मग, साहिल गुलियानी, विक्रम विक्की आदि मौजूद थे।